चेन्नई: मिस्टर क्लीन व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों में से एक नलिनी श्रीहरन कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद उसे आज 1 महीने की पैरोल पर रिहा किया जा रहा है।
उम्र कैद की सजा पाए सात अभियुक्तों में से एक है नलिनी हरिहरन को तमिलनाडु सरकार ने कानूनी औपचारिकता के बाद पेरोल दिया है।
अभियुक्तों की वकील राधाकृष्णन ने बताया “नलिनी “जिसे गुरुवार को रात सरकार उन्हें पैरोल दी है, शुक्रवार को जमानत औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे रिहा कर दिया जाएगा
मद्रास हाई कोर्ट को Tamil Nadu सरकार ने सूचित किया था उसकी बीमार मां ने बार-बार कोर्ट से अनुरोध करने पर सरकार ने 1 महीने का पैरोल दी है।
तमिलनाडु सरकार के वकील हसन मोहम्मद में न्यायमूर्ति बीएन प्रकाश और न्यायमूर्ति और हेमलता की खंडपीठ को यह जानकारी नलिनी की मां एवं एस पदमा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका सुनवाई के दौरान दी।बैंच ने इस कथन को याचिका सुनवाई पर रिकॉर्ड करने के बाद बंद कर दी।
अभियुक्त कि माॅ अपनी याचिका में कहा था कि उसे कई बीमारियों से ग्रसित है और और उसकी दिल्लगी इच्छा है कि उसकी बेटी उसके साथ मौजूद रहे। उसने यह भी कहा कि इस संबंध में उसने पैरोल के लिए एक महीने राज्य सरकार को कई आवेदन दिए लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ।
बताते चलें कि मैं 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई )के आत्मघाती हमलावर ने राजीव गांधी की हत्या सरेआम कर
दी थी।
इस आत्मघाती हमले में 14 उन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। एलटीटी के नेता प्रभाकरण के काफी नजदीकी रही है Nalini हरिहरन।
मिस्टर कलीम के नाम से प्रसिद्ध पूर्व युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी ओर छ: अन्य लोग लोग मुरूगन ,संथान, पेरारिवलन,जय कुमार, राबर्ट पायस रविचंदरन और नलिन उम्र कैद की सजा काट रही है।