सार: यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज 9 दिन के अंदर दूसरी बात अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। अपने संसदीय क्षेत्र में 2100 करीड की अनेका -अनेक योजनाओं को शिलान्यास व उद्घाटन किया।
लोकप्रिय प्रधानमंत्री का यह दौरा सियासी नजरियों से भी काफी अहम एवं महत्वपूर्ण है।
लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर में थे यहां उन्होंने 270 करीड रुपए से तैयार कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पूर्वांचल व अवध के 9 जिलों में तैयार हुए मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया। इसके अलावा 180 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का भी प्रारंभ किया।
प्रधानमंत्री का 2021 में पूर्वांचल के किसी जिले में पहला दौरा था। 20 अक्टूबर से 23 दिसंबर के बीच यानी 64 दिन में प्रधानमंत्री आठ वार पूर्वांचल आ चुके हैं इनमें से 7 बार उन्होंने अलग-अलग जिलों में
आयोजित बड़ी रैलियों को संबोधित भी किया। जबकि एक बारपे वर्चुअल रैली से भी जुड़े।
प्रधानमंत्री ने इन 74 दिनों में कुल 40 सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इनमें 13 अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन भी शामिल है 8 बार प्रधानमंत्री केवल पूर्वांचल के लोगों से ही रूबरू हुए बल्कि उनके साथ मिलकर संवाद भी किए। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल को 32000 करोड़ से ज्यादा की सौगात भी दी।