राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण की धरती से समाज सुधार अभियान की प्रारंभ की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने।
मोतिहारी के गांधी मैदान में चंपारण के कोने -कोने जीविका दीदियों से उन्होंने गांव-गांव घर-घर में शराब पीने से होने वाले नुकसान की जानकारी देने को कहा। लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने सामाजिक कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों से हाथ उठाकर संकल्प दिलाया कि शराब नहीं पीने और समाज सुधार अभियान को लगातार बिना रोक-टोक के चलाते रहना।
हजारों की संख्या में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण से आए जीविका दीदियों से उन्होंने कहा कि सीट मेरे कहने से अधिक फर्क नहीं पड़ने वाला ह।
उन्होंने लोगों से कहा कि घरों में जाकर बताइए कि शराब पीना खराब बात है। सीएम ने शराब को लेकर महात्मा गांधी द्वारा कही गई बातों की याद दिलाई उन्होंने कहा कि बापू ने कहा था शराब पीने से लोग हैवान हो जाते हैं पैसा तो खर्च होती ही है बुद्धि विनाश हो जाती है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गांधीजी के बात को अमल में लाए है आप लोग भी यहां से संकल्प लेकर जाइए शराब पीने वालों के बीच जाइए उन्हें समझाइए कि शराब पीना सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है।
उन्होंने कहा कि दहेज का करें जोरदार विरोध माननीय मुख्यमंत्री ने दहेज मुक्त विवाह को लेकर कहा कि जिस शादी की कार्ड में दहेज नहीं लेने की बात नहीं लिखी जाएगी। उसमें मैं शामिल नहीं होंगे उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से भी ऐसा ही करने को कहा ।उन्होंने महिलाओं से कहा कि किसी भी हालत में बाल विवाह नहीं होने दीजिए
।जनसभा के बाद मुख्यमंत्री के रास्ता में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के अधिकारियों के साथ शराबबंदी समेत विकास की 7 योजनाओं की समीक्षा भी की।।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चाहे कोई भी कितना भी करीबी क्यों ना हो जिस कार्ड पर यह नहीं लिखा होगा मैं उस शादी में नहीं जाऊंगा और आप भी इस बात को पढ़ लीजिए।