लैलूंगा/ कुंजारा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था जिस का समापन बुधवार को जिला पंचायत सभापति यशोमती सिदार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया। क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन के दौरान आसपास के क्षेत्र के विभिन्न टीमों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वहीं बुधवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रुपडेगा और झारामा के विरुद्ध खेला गया जिसमें झारामा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर के मैच में 72 रन में ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने रुपडेगा टीम ने रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 12 ओवर से पूर्व ही मैंच जीत कर सीरीज पर कब्जा किया। प्रथम विजेता रुपडेगा टीम को 21हजार नगद एवं ट्राफी प्रदान किया गया वही उपविजेता झारामा 11 हजार व ट्रॉफी एवं तृतीय विजेता फूलीकुंडा को 5 हजार की राशि प्रदान की गई। आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जिला पंचायत सभापति यशोमती सिदार ने कुंजारा आयोजन समिति द्वारा बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद दिया तथा विजेता सहित अन्य सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता लघु वनोपज जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिदार एवं जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा ने भी सभी विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दिया। कार्यक्रम के दौरान कुंजारा क्षेत्र बीडीसी परमेश्वरी प्रधान, तमनार सरपंच गुलाबी सिदार, तमनार क्षेत्र के बीडीसी संपत्ति सिदार, पांडव प्रधान, नूतन प्रधान, विमल कुजूर, बीडीसी दिलेश्वर सिदार, सरपंच जय पैकरा ,नागेश नायक, आदि के साथ आयोजन समिति एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील: नरेन्द्र
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील: नरेन्दहा जीपुर:- इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वैशाली जिला इकाई की बैठक...