पंजाब से एक बड़ी खबर आ रही है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि काफी दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। धमाका भयंकर था धमाके में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है।
जोरदार धमाके से लुधियाना की कचहरी परिसर की दूसरी मंजिल में गुरुवार दोपहर को सन्नाटा छा गया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी।
धमाका इतना तेज था कि आसपास के सभी एरिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल इस जोरदार धमाके में 2 लोगों के मरने की खबर है और 4 घायल भी हैं।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची है पुलिस संघन जांच कर रही है इमारत को खाली करवा लिया गया है किसी और जगह कोई और बम प्लांट तो नहीं किया गया है।
उक्त निर्देशों पर प्रशासनिक जिला परिसर लुधियाना को पूरी तरह से खाली कराया गया है वहीं जिले के सभी सरकारी कार्यालयों की गहन जांच एवं छानबीन की जा रही है।
बड़ी बात है कि गुरुवार को ही दुष्कर्म मामले में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस सहित अन्य की पेशी भी होनी थी ।जानकारी यह मिल रही है कि गुरुवार दोपहर तक पुलिस कमिश्नर और डीसी दफ्तर के ठीक पीछे कचहरी परिसर में सब कुछ सामान ढंग से चल रहा था वही अचानक दूसरी मंजिल पर जोरदार धमाका हुआ।
धमाका होते ही धुएं का गुबार उठा उ इससे पहले लोग कुछ समझते वहां भगदड़ मच गई और लोगों में कोहराम भी मच गई। कुछ देर बाद पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है ।पुलिस कमिश्नर सहित सभी
आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं इमारत में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बम ब्लास्ट के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है सर्वजनिक जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई यहनिर्देश दिया गया है।