सुबह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी आज वाराणसी में 870 करोड रुपयों की लागत कि 22 विकास परियोजनाओं का विधिवत उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इसमें कखियांवा में डेयरी संयंत्र का शिलान्यास,बेनियाबाग मैं पार्किंग और इंटीग्रेटेड सर्विस लांस सिस्टम सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण इसमें शामिल है।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी पहुंच रहे हैं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था पर एसपी अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षा के कई बड़े इंतजाम भी किए गए हैं सुरक्षा इतनी कड़ी होगी कि इसमें परिंदा भी नहीं घुस पाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है जिसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से दे दी गई है जिससे लोगों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े आने जाने में कहीं भी कोई समस्या ना पैदा हो । यूपी में कुछ ही दिनों बाद चुनाव है इसलिए यहां आए दिन चुनावी रैलियों सभाएं आदि कार्यक्रम के बाढ़ सी आ गई है ।सभी दलों ने अपनी सारी ताकत यहीं पर लगा रखा है क्योंकि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है यही से भारतीय राजनीति का दिशा व दशा तय होगी।