–भारत में दहशतगर्दी यों के द्वारा श्रीनगर में वानपोरा नेवा श्रृंगार रोड पर एक आईईडी लगाया था.
पुलवामा पुलिस ने 50आर आर 183 बीएन सीआर पीएफ द्वारा संयुक्त से एक तलाशी अभियान शुरु किया गया. तलाशी अभियान में 5 किलो का आईईडी सड़क किनारे लगा मिला.
जिसे समय रहते ही डिफ्यूज कर दिया गया.जब से जम्मू कश्मीर और श्रीनगर में 370 धारा हटा दिया गया है तब से अतंकवादी मूल्क पाकिस्तन ताबड़तोड़ अतंकवादी को भारत मेंभेज कर साजिश के तहत अतंकवादी घटना का अंजाम दिया जाता रहा है.और 5 किलो कि आरडीएक्स भी बरामद हुआं है.