गोपालगंज: बिहार में शराब की बिक्री जारी है शराब बंदी के बावजूद भी इसका एक ताजा उदाहरण गोपालगंज जिले में मंगलवार को देखने को मिला
तस्करी के लिए जा रहे बेलोरो में शराब की खेप रास्ते में एक युवक को मारा ठोकर आक्रोशित लोगों ने बोलेरो पर हमला बोल दिया।
आक्रोशित हमलावरों ने जब बोलेरो का दरवाजा खोला तो देखकर सन्न रह गए इसके बाद बेलोरो में रखें शराब की बोतलों के लिए लूट मच गई। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
यह भी बताते चलें कि सूबे के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी का 24 दिसंबर को गोपालगंज में धर्म सुधार यात्रा को लेकर सभा होनी है।
यह सनसनीखेज घटना गोपालगंज के उचका गांव थाना क्षेत्र के महैचा बाजार की है।
भीड़ इस कदर थी कि लोगों ने गाड़ी के आगे पीछे हर तरफ से शीशे तोड़ दिए गेट को भी खोल दिया। और फिर जमकर शराब लूटने लगे इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अब्दुल मजीद दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
उनके पहुंचने से पहले ही घटना स्थल पर सारे शराब लूट लिए गए थे गोपालगंज में पहले भी शराब लूटने की वीडियो सामने आ चुका है
इसके पहले गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार के पास बीते 16 दिसंबर को बाइक सवार तस्कर कि शराब लूट ली गई थी एसपी आनंद कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी इस घटना के ठीक 5 दिन बाद शराब लूटने की दूसरे वीडियो सामने आई है। सरकार शराब बंदी पर रोज नए नए कानून लाती है ना जाने यह कानून तस्करों के विरुद्ध कब से लागू होगी या नहीं।