पटना बिहार भाजपा के बड़े नेता गजेंद्र झा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री और “हम पार्टी के” सुप्रीमो जीता राम मांझी की बड़े बोलेपन बयान देने पर भाजपा के नेता गजेंद्र झा ने जीता राम मांझी की जुबान काटने वाले को एक लाख राशि देने संबंधी बयान पर उन्हें 15 दिन के भीतर पार्टी ने स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है
इस संबंध में मधुबनी जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर झा ने बताया कि जीता राम मांझी के संदर्भ में गजेंद्र झा का बयान अमर्यादित और अशोभनीय है। और पार्टी के अनुशासन के विपरीत भी हैं इस कारण उन पर पार्टी ने तत्काल प्रभाव से करवाई कर दी है।
हालांकि बीजेपी के बड़े नेता गजेंद्र झा अपने बयान पर कायम हैं उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर अडिग और अटल हूं और उन्होंने कहा कि मुझे कोई डर नहीं की पार्टी मेरे खिलाफ बड़ा एक्शन लेगी।
आगे उन्होंने कहा कि मैं भाजपा नेता से पहले शुद्ध और सात्विक ब्राह्मण हूं। उन्होंने यह भी कहा कि जीतन राम मांझी ने जो कहा है, उसके लिए पहले वे माफी मांगे।
भाजपा नेता ने कहा कि राम का अपमान करने वाले जीता राम मांझी को अगर राम में आस्था नहीं है तो सबसे पहले जीतन के बाद “राम” लगाने वाले को खोजें। उन्होंने हिंदुओं का अपमान किया है दरअसल उन्हें मीडिया में बने रहने के लिए ऐसे अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं ऐसे बयान देकर चर्चा का विषय बनना चाहते है।
गजेंद्र झा भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं और हिंदू राष्ट्र वाहिनी के बड़े पद पर भी हैं उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त बातें कही थी ।उनके इस बयान के बाद पार्टी ने कार्रवाई करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया है।
इस पर हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने खुले तौर पर कहा है कि किसकी मां ने दूध पिलाया है जो मांझी जी का जीभ काट ले आगे उन्होंने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने खेद प्रकट कर दिया है तो इस मामले को तूल देने का क्या आवश्यकता है।