समावेशी बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आगामी 22 दिसंबर
से कंपकंपाती, कंनकनी सर्दी में समाज सुधारक यात्रा के तहत बिहार के सभी जिलों से जुड़ेंगे
लोकप्रिय मुख्यमंत्री के इस यात्रा से सुबे की सियासत में गर्माहट आ गई राजद ने सीएम के इस यात्रा कार्यक्रम को आड़े हाथ निशाने पर ले लिया, इधर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस यात्रा के जवाब में बेरोजगारी यात्रा से देने का एलान कर चुके हैं। तेजस्वी खरमास के बाद सभी जिलों में धमाकेदार बेरोजगारी यात्रा पर निकलेंगे।
लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा के तहत बिहार के सभी जिलों में जाएंगे वे यहां मघ निषेध, बाल विवाह उन्मूलन व दहेज ।प्रथा मिटाने की दिशा में किए जा रहे कामों के समीक्षा औचक निरीक्षण करेंगे इसके साथ जन सभाएं भी करेंगे। नीतीश कुमार के इस यात्रा से सूबे में सियासत चकाचौंध हो गया है।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि खरमास के बाद भी पूरे बिहार का दौरा करेंगे कहा कि पूरे बिहार का भ्रमण करते हुए लोगों को बताएंगे कि राज्य में बेरोजगारी का क्या आलम है और उसके कौन जिम्मेदार हैं तेजस्वी ने कहा कि दौरा करने के बाद भी पटना के गांधी मैदान में रैली भी करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित की जाने वाले इस रैली का नाम बेरोजगारी रैली होगा।।