नीतीश कुमार के जनता दरबार में बडी बात कहीं युवक ने,कमीशन मुख्यमंत्री तक पहुंचता है समावेशी बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हर सप्ताह के भातीं आज जनता दरबार में जन समास्या सुन रहें हैं आम लोगों एक से बढकर एक समस्या लेकर पहूंचते है.
आज अपनी एक शिकायत लेकर आए युवक सनसनी खेज बात कहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि कमीशन सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाता है.