वही मधुबनी से आए एक युवक ने तो बिहार में दूसरे चारा घोटाले का बात कह दी युवक ने गंभीर आरोप लगाया कि बिना पैसा के एक भी काम नहीं होता पहै.
युवक ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर में कार्यरत राम सिंह बिना पैसा का एक भी कार्य नहीं होता है.इसके लेकर शिकायत भी की गई हैपदाधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया.
जब उसने कहा कि इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे आवेदन किया है तोइस पर उन्होंने कहा किवहां भी कोई करवाई नहीं होगी.वहां भी कमीशन जाता है.यह बात सुनकर नीतीश कुमार भी अचंभा खा गए और सन्न रह गए.
समस्या सुनने के बाद यह मामला खाद्य उपभोक्ता विभाग को सौंप दियाऔर त्वरित कार्रवाई के लिए कहा.