चंदेरी
✍️रिपोर्टर/केशव कोली
चंदेरी। सोमवार को चंदेरी नगर स्थित जुगलकिशोर धर्मशाला में नेत्र स्वास्थ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नेत्र विशेषज्ञ डॉ यूपी शर्मा के द्वारा बताया गया की हम अपनी आंखो को किस तरह से सुरक्षित रख सकते है उन्होंने कहा की अपनी आखो को प्रतिदिन साफ पानी से धोने से इन्हें कई तरह कि बीमारियों से बचाया जा सकता है उन्होंने बताया कि सही चस्मे का नियमित उपयोग आपकी दृष्ठी और ड्राइविंग दोनों चश्मे लाभदायक है। उन्होंने बताया कि धूम्रपान आपकी आंखों और स्वास्थ दोनों के लिए हानिकारक है चिकित्सकों ने कहा कि घरेलू उपचार जैसे शहद , गुलाब जल , दूध , घी आदि पदार्थो को आंखो में कभी ना डाले क्यों की यह आंखो के लिए हानिकारक होते है । इस दौरान मुख्य रूप से मिलिंद रावत प्रवंधक सदगुरु सेवा संस्थान , डॉ यूपी शर्मा नेत्र विशेषज्ञ , परियोजना अधिकारी सतपाल सिंह सेखरन , महिला पर्यवेक्षक , सादमा वानो , सुमन पांडे , रश्मि पाराशर , मिथलेश रैकवार , इंदु भोसले, पूनम विश्कर्मा , सहित स्वास्थ विभाग से दिनेश रजक , गोलू यादव , ओमप्रकाश भूमर , डॉ वीरेंद्र कुशवाह , नीरज दांगी धर्मेंद्र जदोंन सहित चंदेरी तहसील क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मुख्य रूप से मौजूद रहीं । कार्यक्रम में मंच का संचालन मिलिद रावल के द्वारा किया गया तो वहीं कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त देवी प्रकाश सिहारे के द्वारा किया गया।