यूपी चुनाव 2022 विधानसभा को लेकर प्रदेश में विजय रथ यात्रा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जल्दी अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।
दोनों अपने पिछली गलतियों को सुधार कर नए सिरे से प्रदेश में एक संदेश देना चाहते हैं कि परिवार में किसी भी तरह का कोई वर्चस्व का लड़ाई नहीं है।
दोनों चाचा भतीजे एक साथ रैली कर सकते हैं 25 या 28 दिसंबर को
बाहर हाल मैनपुरी में शिवपाल विजय रथ यात्रा पर शामिल होने की अटकलें तेज है अखिलेश यादव के साथ। सूत्रों के अनुसार शिवपाल और अखिलेश के बीच गठबंधन होने के बाद चाचा और भतीजा जल्द ही रैली कर शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं।
दोनों पार्टी के गठबंधन की घोषणा रैली में ही की जाएगी रैली कहां होगी इसको लेकर जगह की तलाश की जा रही है।
माना जा रहा है कि रैली मैनपुरी, इटावा या फिरोजाबाद में आयोजित हो सकती है।