दलाल स्ट्रीट हुई लाल और मचा भयंकर कोहराम, सेंसेक्स 1850 अंकों से ज्यादा गिरा, Nifty ने तोडा 16500 का लेवल स्टॉक मार्केट अपडेट्स:= आज शेयर बाजार में निवेशकों को भारी चूना लग चुका है किस डर के चलते घरेलू शेयर बाजार इस तरह औंधे मुंह गिरा।
दलाल स्ट्रीट आज लाल हो गई शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही थी। नए करोना कातिल ओमीक्रोन वायरस बढ़ती रफ्तार से डर और फौरन इन्वेस्टर की बिकवाली के असर से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों धड़ाम से गिर गये ।
सेंसेक्स और निफ्टी में 3.25 फ़ीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा रही है पिछले हफ्तों से ही यह नीचे स्तर में कारोबार कर रहे थे।