अचानक सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड से ब्रेन हेमरेज, हार्ट अटैक, कोल्ड स्ट्रोक की आशंका काफी बढ़ जाती है।
बीपी ,शुगर ,दमा के पीड़ित बुजुर्ग मां-बाप बच्चों को अभी विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है पीएमसीएच के डॉक्टर लोकेश तिवारी ,डॉ एके झा, डॉ रंजन कुमार ने बताया कि सभी को पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनना चाहिए ठंडी मौसम में संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में दमा ,खांसी से पीड़ित मरीजों से दूरी बनाने के साथ मास्क का अधिक प्रयोग करना चाहिए।
सभी प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई है पटना का अधिकतम तापमान सामान से 5 डिग्री नीचे 20.6 गया में 20.1 डिग्री भागलपुर में 2॰ 1 डिग्री पूर्णिया में 2.4 डिग्री रहा। पारे में आई गिरावट से लोग दिनभर असहज महसूस किए।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटा में तापमान और नीचे आने के आसार हैं। हालांकि अब अगले 2 दिन में आंशिक गिरावट के आसार हैं।
दिनचर्या पर रहा असर पटना में धूप निकली लेकिन हवा में कंनकनी की वजह से उनका कोई खास असर नहीं रहा। मौसम के बदले तेवर का प्रभाव लोगों पर पड़ रहा है सुबह तक लोग रजाई में सिमटे रहे।
ठंड को अपने रंग में आ जाने से विमानों के लेटलतीफी लगातार जारी है आने जाने में। सुबह में पहली बार 10 मिनट से विमान लेट से पहुंची लेकिन बाद में विमान काफी लेट से आई इसे लोगों में अफरा-तफरी मच गया कुछ विमान अपने नियत समय से उड़ान नहीं भर सके नहीं पहुंच सके।