असम: कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उनके परिवार पर लगाया गंभीर आरोप! एसआईटी जांच की मांग की असम के नए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के सगे संबंधी व परिवार पर कांग्रेस ने भूमि घोटाले का गंभीर आरोप लगाया।
एसआईटी की जांच समयबद्ध मांग की है, कांग्रेस ने या गंभीर आरोप लगाया कि असम के मुख्यमंत्री की पत्नी और रिश्तेदारों के स्वामित्व वाली एक कंपनी में गलत ढंग से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव बल्लभ पंत, रिपुण बोरा ,और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे गौरव गोगोई ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहाअसम के मुख्यमंत्री एक तरफ से गरीब और शोषित, वंचित ,परिवारों को इस आधार पर जमीन से बेदखल करने में शक्ति दिखा रहे हैं कि किसी को भी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का अधिकार नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन अपनी मर्जी से अपने सगे, संबंधी और परिवार वाले को रेवड़ी के रूप में बांट रहे हैं।
कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रमुख मीडिया संस्थानों की जांच रिपोर्ट के अनुसार एक रियाल एस्टेट कंपनी आरबीएस रियलटस जो मुख्यमंत्री की पत्नी रिंकी भुइया सरमा सह- स्थापित हैं “भूमिहीन व्यक्तियों और संस्थानों के लिए लगभग 18 एकड़ सरकारी भूमि पर कथित रूप से अवैध कब्जा कर बनाया गया है”
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफ़ेसर गौरव बलम ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा को मुख्यमंत्री के पद से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए और एसआईटी के द्वारा इस पूरे मामले की जांच कराकर रिपोर्ट आमजन सार्वजनिक किया जाना चाहिए।