चुनावी राज उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के चुनिंदा नेताओं एवं अखिलेश यादव के खासम खास करीबी नेताओं पर शनिवार को इनकम टैक्स का धारदार और जोरदार छापेमारी की गई। एसपी प्रवक्ता राजीव राय, योगेंद्र यादव ,मनोज यादव ,के ठिकानों पर मऊ ,लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई छापामारी से नेताओं में खलबली मची और यह मामला चुनावी माहौल के समय में हो रहा है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे बीजेपी को हार की चिंता सताएगी बीजेपी के सारे बड़े नेता यूपी आएंगे और साथ में इनकम टैक्स का को भी लाएंगे इसी का इंतजार था इनकम टैक्स क्या अभी ईडी आएगी ,सीबीआई आएगी ना जाने कौन-कौन एजेंसी यूपी में साजिश फैलाई जाएगी संयंत्र होंगे लेकिन साइकिल नहीं रुकेगी चुनाव में भी केंद्रीय एजेंसियों का गलत फायदा उठाया जाएगा यही है चुनाव का मौसम। बीजेपी ने खूब छापेमारी करवाई ?लेकिन क्या हुआ ममता बनर्जी की सरकार बनी।चुनाव आएंगे तो ऐसे हथियार विपक्ष पर हमला करने के लिए ही केंद्र सरकार आजमाती है आज के दौर में यही एक हथियार बचा है जिससे विपक्षियों पर हमला गाहे-बगाहे किए जाते हैं।।
सपा नेताओं पर इनकम टैक्स की छापेमारी अखिलेश बोले- बंगाल का हश्र याद रखें बीजेपी।