नवादा: जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल अंचल के ऊर्जावान व लोकप्रिय अंचलाधिकारी अंजली कुमारी एवं अंचल कार्यालय के आरटीपीएस में पदस्थापित कार्यपालक सहायक राकेश कुमार निराला को गुंडों ,मवाली ,अपराधियों ने उनके निजी मोबाइल पर 17 दिसंबर को देर शाम 8:00 बजे अपने अलग-अलग मोबाइल नंबर से इंटरनेट कॉल कर कार्यालय में पदस्थापित अंचल पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक को बेपनाह, बेगुनाह भद्दी भद्दी गालियां दी और देख लेने का धमकी भी दिया साथ में रंगदारी की भी जमकर मांग की।
रंगदारी नहीं देने पर सरेआम कत्ल करने का भी धमकी दी। मवाली ,गुंडों अपराधियों ने बातचीत के दरम्यान अंचलाधिकारी को रास्ते में निजी वाहन को बम से उड़ा देने का भी धमकी दीया।
धमकी के बाद अंचलाधिकारी अंजली कुमारी पूरी तरह दहशत और आतंक की जिंदगी जी रही है । अपराधी और गुंडों के द्वारा बड़े पैमाने पर सुशासन के राज में पदाधिकारियों और कर्मचारियों को ऐसे घटना प्राय:मिलते रहते हैं।
पूरे मुल्क में सुशासन राज के डंका पीटने वाले सियासतदानों ने कठोर कार्रवाई की या मामले को त्वरित संज्ञान में लिया। यह बहुत बड़ा प्रश्न है आए दिन इनके राज्य में बड़े पैमाने पर रंगदारी वसूली धमकी देने का घटना सुनने को मिलता है।
नेशनल भारत न्यूज़ के स्टेट हेड मनीष पांडे ने अंचलाधिकारी अंजली कुमारी से बात की उन्होंने फोन पर बताया कि गुंडों के द्वारा धमकी दिया गया रंगदारी की मांग की जान से मारने का धमकी भी दिया और उसने यह सूचना नवादा जिला अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक नवादा को जानकारी देकर अपनी जान माल एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है ।उन्होंने थाना में प्राथमिक दर्ज करने की बात भी कहीं है।