नालंदा ( थरथरी )= आज दिनांक 17/12/2021 दिन शुक्रवार को बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यालय थरथरी मे भव्य आयोजन किया गया आयोजन में शिविर लगाकर राजस्व गांव ढोटुचक के रैयतो के बीच सर्वेक्षण पूरा कर खेसरा मानचित्र का वितरण किया गया। 30 राजस्व ग्राम है थरथरी प्रखंड में जिसमें अमेरा पंचायत के ढोटू चक गांव के मौजा का विशेष रूप से सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया गया है। भव्य आयोजन के दौरान बंदोबस्त पदाधिकारी सतीश कुमार शर्मा द्वारा एलपीएम वितरण भी किया गया। इस दौरान रविंद्र कुमार सहायक बंदोबस्त अधिकारी के द्वारा सभी रैयत को बताया गया कि यह सर्वे के क्रम का प्रक्रिया का एक चरण के बाद एलपीएम को देखकर जिन रैयत को किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज कराना हो बे शिविर के 15 दिन के अंदर आकर अपना आपत्ति दर्ज करें।

सुनवाई के पश्चात सुधार कर पुनः रैयतो को दिया जाएगा राजस्व ग्राम में कुल नया 330 खेसरा तैयार हुआ जिसमें 235 खेसरा का वितरण रैयत को किया गया। इस मौके पर तेज तरार, प्रतिभावान, यशस्वी, एवं लोकप्रिय अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका एवं विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी मोहम्मद अंसार उल्लाह ,अमीन दिव्या,

इस आयोजन में प्रखंड अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को बंदोबस्ती समस्याओं को ऑन द स्पॉट भी त्वरित निष्पादन किया। इनके कार्य से प्रखंड वासियों में खुशी का माहौल है एवं इस मौके पर प्रखंड के बुद्धिजीवियों ,गणमान्य,एवं आम, आवाम ,खास ,की बड़े पैमाने पर मौजूदगी थी