✍️रिपोर्टर/केशव कोली
गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए विभिन्न कार्यक्रम कराये जाने के लिए संस्कृति मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल
चंदेरी-चंदेरी के गौरव शाली इतिहास को सभी के सामने लाने के साथ समाज और युवाओं को प्रेरणा देने के लिए चंदेरी के गौरव से जुड़ी यादों के संदर्भ में विभिन्न कार्यक्रमों को ऐतिहासिक नगरी चंदेरी मे कराये जाने के संदर्भ में मध्यप्रदेश शासन की संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर जी से,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा के सानिध्य में ज्ञापन देकर सौजन्य भेंट की इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक तिवारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ सोनी, मंडल महामंत्री अभिषेक श्रोत्रिय भी उपस्थित रहे।उन्होंने पत्र के माध्यम से निवेदन किया की जौहर दिवस समारोह तीन दिन शासकीय स्तर पर किया जाये ,महाराज मेदिनीराय रानी मणिमाला की प्रतिमा एवं १६०० राजपूत क्षत्राणियों की याद में दीप स्तम्भ बनाया जाये, संगीत सूर्य बैजू बाबरा संगीत सम्मान पुरस्कार की घोषणा।बैजू बाबरा संगीत समारोह का (चन्देरी महोत्सव )प्रतिवर्ष आयोजन हो।बैजू बाबरा की प्रतिमा एवं संगीत अकादमी की स्थापना के साथ,
कीर्तिदुर्ग चन्देरी में विद्युत शो की शुरुआत की जाये ।