मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना दूरस्थ ईलाकों के ग्रामीणों के लिए बहुत उपयोगी और कारगर
56 हाट बाजारों में स्वास्थ्य टीम द्वारा 1 लाख 48 हजार 124 लोगों को लाभान्वित किया गया
✍️हेमंत वर्मा ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़

योजना के तहत चिकित्सकीय टीम द्वारा आवश्यक दवाईयां एवं उपकरणों सहित पहुंचकर लोगों का ईलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य जांच भी मौके पर की जा रही है । यहां लोगों को नि:शुल्क दवाएं भी दी जा रही हैं। जिससे ग्रामीण ईलाकों में खुशी है। अभियान का ग्रामीणों को मिलने वाले लाभ का अंदाजा क्लिनिक में ईलाज कराने वालों के आकड़ों से लगाया जा सकता है। जिले में अक्टूबर माह तक 56 हाट बाजारों में स्वास्थ्य टीम द्वारा 1 लाख 48 हजार 124 लोगों को लाभान्वित किया गया है। हाट बाजार क्लिनिक योजना अंतर्गत मलेरिया जांच, एच.आई.वी. जांच, टी.वी. जांच, एच.बी. जांच, कुष्ठ जांच, उच्च रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच, शिशु टीकाकरण, नेत्ररोग संबंधी जांच, कैंसर संबंधी जांच, डायरिया जांच एवं सामान्य बीमारियों का ईलाज किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के बीमार लोगों को ईलाज के लिए आधारभूत स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराने बीमारी का सही समय पर पता लगाने एवं समुचित उपचार करने तथा जटिलताओं की स्थिति में उच्च अस्पतालों को रिफर करने हेतु हर हफ्ते चिन्हांकित हाट बाजार क्लिनिक में जांच एवं ईलाज की सुविधा से ऐसे मरीजों को त्वरित रूप से आधारभूत स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है।