बिहार के लोकप्रिय,माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सम्पूर्ण राज्य के प्रमंडल, ज़िला, अनुमण्डल एवं प्रखंड सहित सभी थानों में किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेश दिया कि वे शराब का सेवन न करें तथा मद्य निषेध हेतु लोगों को जागरूक करें।
सरकार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में गया ज़िला में ज़िला स्तर पर, अनुमण्डल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मद्य निषेध संबंधी शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी कार्यालय के प्रधान द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मियों को मद्य निषेध संबंधी शपथ दिलाई गई।
ज़िला स्तर पर जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर समाहरणालय सभाकक्ष में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मद्य निषेध संबंधी शपथ दिलाया गया। नशामुक्ति दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, क्विज तथा पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल हैं। यह प्रतियोगिता वर्ग 09वीं से 12वीं तक तथा वर्ग 06 से 08वीं तक के छात्र छात्राओं के बीच आयोजित किया गया था। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ज़िला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
वर्ग 09वीं से 12वीं तक के वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरभ कुमार, श्याम बाबू +2 उच्च विद्यालय, मानपुर द्वारा प्राप्त किया गया। द्वितीय स्थान सलोनी कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरा, टिकारी तथा तृतीय स्थान जुनैद जमाल, हादी हाशमी स्कूल, गया द्वारा प्राप्त किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरा, टिकारी, द्वितीय स्थान कुंदन कुमार भारती, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पूनाकला, परैया तथा तृतीय स्थान प्रीति कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवनिया, बाराचट्टी द्वारा प्राप्त किया गया।

क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रवि कुमार, +2 हरिदास सेमिनरी, गया, द्वितीय स्थान सौरभ कुमार, श्याम बाबू +2 उच्च विद्यालय, मानपुर तथा हिमांशु कुमार, शहीद उच्च विद्यालय, गया एवं तृतीय स्थान कुंदन कुमार भारती, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पूनाकला, परैया द्वारा प्राप्त किया गया।
वर्ग 06 से 08वीं तक वाद विवाद प्रतियोगिता में मनीषा शर्मा, माँ प्यारी ज्ञान सेन्टर, आमस, द्वितीय स्थान दिव्यांशु कुमार, मध्य विद्यालय, डेमा, मोहनपुर तथा तृतीय स्थान अरविंद कुमार, अशोक मध्य विद्यालय, परैया द्वारा प्राप्त किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल कुमारी, राजकीय मध्य विद्यालय, कुजापी, नगर प्रखंड, द्वितीय स्थान रानी कुमारी, मध्य विद्यालय, तरोवा, गुरुआ तथा तृतीय स्थान अमन कुमार, मध्य विद्यालय, कोशमा, नगर प्रखंड द्वारा प्राप्त किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उषा कुमारी, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, मध्य विद्यालय, नगर प्रखंड द्वारा प्राप्त किया गया।
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे गांधी मैदान में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मद्य निषेध संबंधी शपथ दिलाया गया ताकि ये छात्र अपने माता-पिता/अभिभावकों को शराब न पीने के संबंध में जागरूक एवं प्रेरित कर सकें।
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिलावासियों से अपील किया है कि शराब के बारे में किसी प्रकार की कोई सूचना है तो 15545 नंबर पर बताया जा सकता है, यह टोल फ्री नंबर है। इस पर कॉल करने पर आपकी शिकायत निबंधित हो जाती है तथा आपकी गोपनीयता बरकरार रहती है। साथ ही टोल फ्री नंबर-1800 345 6268 द्वारा भी लोग शराब बनाने, बाहर से इसकी खेप आने संबंधित सूचना दर्ज करा सकते हैं। सक्षम पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाती है। इस पर भी आपकी गोपनीयता बनी रहेगी। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-0631 2222259 तथा सहायक आयुक्त, मद्य निषेध का मोबाइल नंबर-9473400379 पर भी सूचना/शिकायत दर्ज कराया जा सकता है, कार्रवाई अवश्य होगी।
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर गया ज़िला के सहायक आयुक्त, मद्य निषेध श्री प्रेम प्रकाश को मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा पटना के ज्ञान भवन में आज सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।

*ज़िला स्तर पर उपरोक्त कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच), ज़िला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, अभियंता एवं समाहरणालय के कर्मचारीगण उपस्थित होकर शपथ ग्रहण किया।