क्रिसिल रिसर्च के अनुसार कृषि प्रधान देश भारत में बेमौसम बारिश से बड़े पैमाने पर सब्जी का नुकसान पहुंचा है इस समय बारिश से भारत के कई हिस्से में सब्जियां की कीमतें आसमान छू रही है। अगले 8 से 10 सप्ताह तक टमाटर के भाव आसामान्य रहेगी, कर्नाटक में टमाटर की अच्छी उपज होती है लेकिन यहां की स्थिति गंभीर बनी हुई है ,महाराष्ट्र के नासिक से सब्जियां बड़े पैमाने पर भेजी जा रही है। मूसलाधार बारिश के कारण कर्नाटक में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में अक्टूबर से दिसंबर तक सब्जियों की आपूर्ति में इन राज्यों का अहम भूमिका रहती है।
जनवरी से मध्य प्रदेश राजस्थान से सब्जियां बाजार में आएंगी तब जाकर उपभोक्ताओं को कीमतों में राहत मिलेगी अभी तो टमाटर का भाव 100 से ₹120 तक है। नई फसल टमाटर की आएगी तो 40 से 50 फ़ीसदी तक भाव कम हो जाएगी।