✍️ हेमंत वर्मा ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़
साल्हेवारा – वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत समुंदपानी में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासियों को शासन की योजनाओं को पहुचाने जिला प्रशासन राजनांदगांव के दूरगामी सोच रखने वाले कलेक्टर महोदय श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जन चौपाल जागरूकता शिविर समुंदपानी में आयोजित किया गया।
जिले के सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी स्टाल लगाये हुये थे ।संबधित विभागों में 272 आवेदन लिये गये कुछ आवेदनों को छोड़कर बाकी सभी आवेदनों पर शिविर में निराकरण किया गया ।जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश तारम ,महिला बाल विकास ब्लाक अधिकारी रेनु मेडम ,पंचायत इंस्पेक्टर मोहित धुव्र ,ब्लाक शिक्षा अधिकारी ,ब्लाक समन्वयक सुजीत ठाकुर वन विभाग के अधिकारी एस डी जंघेल राजस्व विभाग के अधिकारी मोक्षदा देंवागन तहसीलदार ,नेहा विश्वकर्मा नायब तहसीलदार छुईखदान , कांग्रेस के नेताओं की उपस्थिति रही सभी अतिथियों का स्वागत किया गया ।

जनपद पंचायत छुईखदान के अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार विनोद ताम्रकार जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल क्षेत्र क्रमांक 1 जिला पंचायत प्रतिनिधि क्षेत्र क्रमांक 3 निर्मला विजय वर्मा ,सभी पदाधिकारियों का स्वागत ग्राम पंचायत की सरपंच श्री मती धनेश्वरी मरकाम समुंदपानी मंगली मेरावी उप सरपंच जेठिया बाई मरकाम समुह अध्यक्ष बुध कुंवर यादव समुह सचिव मंगली मेरावी पंच बिमला शहरे पंच केक्तिन बाई पंच बंसतिन बाई पंच गनेशिया बाई पंच कदिर मरकाम पंच इतवारी मरकाम पंच रामकुंवर पंच सुकराजी धूर्वे पंच अमर सिंह मरकाम पंच जीवन मेरावी उप सरपंच प्रतिनिधि वृद्ध जन गैदसिंह समुंदपानी पहलवान हाथी झोला स्वागत किया विनोद ताम्रकार जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ,ने जन चौपाल शिविर को संबोधित किया तथा ममता राजेश पाल जिला पंचायत सदस्य एवं विजय वर्मा आदी नेताओं ने जन चौपाल शिविर को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं का बखान किये शासन की योजनाओं को विशेष रूप से आम जनताओ तक पहुचाने के लिये जिला प्रशासन राजनांदगांव को बधाई दिये ।कांग्रेस के भूपेश सरकार को जन हितैषी बताया गया वनांचल क्षेत्र समुंदपानी में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासियों को शासन प्रशासन की जन हितकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने विशेष पहल किया गया है । जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल ने अपने विकास निधि से समुंद पानी में एक लाख पचास हजार आहता निर्माण समुंद पानी महिला समुह भवन के लिए मरका टोला मंच निर्माण एक लाख पचास हजार रुपये कल्लेपानी में नल जल योजना रायजिला में मंदिर सिढिया निर्माण के लिये एक लाख समुंदपानी गौठान के लिये दो लाख पचास हजार रुपये की घोषणा की है ।
जिसके तहत सहायक संचालक (रेशम)आशा नगर राजनांदगांव जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर समुंदपानी में डाबा प्रगुणन कैंप सहटसर कृमिपालन प्रशिक्षणार्थियों को कृमिपालन सामाग्री वितरण किया गया ।
हितग्राही श्री राधे लाल बैगा समुंदपानी सिकेटियर 01 उदेलाल 01 चन्द्रशेखर 01 संतुराम01 रमेश 01 इतवारी 01 सुखदेव 01 छोटुराम 01 सुखसिंग 01 मोतीराम01 रामचंद्र 01 राजेंद्र 01 सुखुराम01धिराजी बैगा सभी निवासी ग्राम समुंदपानी सामुहिक रूप से वितरित सामाग्री एक नग गंजी दो नग टोकना एक नग झकनी सहायक संचालक राजनांदगांव (रेशम )ग्राम सेवक क़ृषि विभाग छुईखदान के द्वारा मिनी किट वितरण किया गया ।फसल सरसों हितग्राही मदन बैगा समुंदपानी परदेशी बैगा हाथी झोला हीरालाल बैगा समुंदपानी परसु बैगा समुंदपानी पंचु बैगा सिंगबोरा अंकलहा बैगा सिंगबोरा रामचन्द बैगा समुंदपानी धीरज बैगा मरकाटोला फसल मसुर बीज उदेलाल बैगा समुंदपानी पंचु बैगा हाथी झोला हरेसिंह बैगा समुंदपानी भगवानी बैगा सिंगबोरा हीरु बैगा मरकाटोला भावे हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है ।

जनचौपाल शिविर में बैगा जन जाति के लोग भारी संख्या में पहुंच कर शासन की योजनाओं का लाभ उठाये है क्षेत्रिय जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया प्रमुख रुप से चन्द्रभूषण यदु शेर सिंह मेरावी साधु राम धुर्वे पत्रकार दिलीप शुक्ला सरपंच ग्राम पंचायत कोपरो गणेश धुर्वे सरपंच दिनेश बोरकर सरपंच कोपरो सरपंच दिनेश साहु कोसमर्रा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहु सुल्तान सिंग वरिष्ठ नेता कांग्रेस अशोक जंघेल ,राकुमार पटेल ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस नेता मौजूद रहे ।
ग्राम पंचायत सचिव मुंशी सेन समुंदपानी का योगदान जबरदस्त इंतजाम कर रखा था ।जहा सभी अतिथियों ने भोजन प्राप्त कियासभी लोंगो ने खाना का आंनद उठाया स्वादिष्ट भोजन को बनाने वाले सभी ग्राम चोभर के नवयुवकों को जनपद पंचायत के शियों साहब ने बधाई दिया एवं राजीव मितान क्लब बनाने सुझाव दिया सभी लोंगो के साथ फोटो साझा किया ग्राम पंचायत चोभर के आदिवासियों को सोसाइटी के माध्यम से चना वितरित करने का मांग स्वीकार कर अगले महीने से देने आश्वासन दिया गया ।