
खंडवा / छैगांवमाखन नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे देश भर में दिनांक 19 से 25 नवंबर 2021 तक कौमी एकता सप्ताह चलाया जा रहा है इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए खण्डवा जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक के निर्देशन में विकासखंड छैगांवमाखन के ब्लॉक समन्यवक जितेंद्र कोचले के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोलाडिट में कौमी एकता पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमे युवतियों एवं किशोरियों ने भाग लिया और एकता पर रंगोली बनाई जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से विजेताओं को सम्मानित किया गया


✍️खंडवा से ब्यरो चीफ अंकुश मोरे