भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र*
(सी.आई.टी.यु.)
इकाई समस्तीपुर
मोहम्मद सिराज कि रिपोर्ट समस्तीपुर
आज दिनांक 8 जनवरी 2021 को सी.आई.टी.यू. समस्तीपुर इकाई के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया l
*मुख्य मांग :-*
किसान विरोधी काला कृषि कानून वापस लिया जाए I
श्रमिक विरोधी श्रम संहिता वापस लिया जाए l
अभिलंब निजीकरण पर रोक लगाई जाए, छात्रों के लिए निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था, नौजवानों को योग्यता अनुसार रोजगार की व्यवस्था की जाए तथा अभिलंब महंगाई पर रोक लगाई जाए l
प्रतिरोध मार्च में राज्य सचिव मंडल सी.आई.टी.यू. के नेता अनुपम कुमार, जिला के अध्यक्ष रघुनाथ राय, डॉ.एस.एम.ए.इमाम, राम प्रकाश यादव, मनोज गुप्ता, पार्थो सिन्हा, श्याम सुंदर, उपेंद्र राय, लाला प्रसाद, अवधेश मिश्रा, जलेश्वरी देवी, पूनम कुमारी, मिहिर गुप्ता, लक्ष्मीकांत झा, राम कुमार झा, धीरज कुमार, हिमांशु कुमार, राजेश्वर प्रसाद, अरुण कुमार झा, विजय कुमार, विश्वनाथ राय, मनीष कुमार, शशिकांत, सत्य नारायण सिंह सहित सैकड़ों किसान मजदूर ने प्रतिरोध मार्च में भाग लिया तथा देश के तमाम किसान और मजदूर तथा देशवासियों से अपील किया गया कि किसान और मजदूर के आंदोलन को समर्थन प्रदान करें तथा देश को गुलामी की और धकेलने वाले कानून वापस लेने के लिए सरकार को बाध्य करें l
मनोज कुमार गुप्ता
सचिव
सी.आई.टी.यू.
जिला कमेटी समस्तीपुर
द्वारा :-
श्याम सुंदर कुमार
कोषाध्यक्ष
सी.आई.टी.यू.
जिला कमेटी समस्तीपुर