आज माननीय क्षेत्रीय सांसद श्री उदय प्रताप सिंह जी पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर परिमंडल के माननीय सांसद गणों की बैठक में शामिल हुए एवम संसदीय क्षेत्रान्तर्गत रेलवे के सुझाव व कार्यों की समीक्षा की..!
साथ ही संसदीय क्षेत्र के जबलपुर डिवीजन में रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु विविध प्रस्ताव भी प्रेषित किये।

उक्त अवसर पर सांसद जबलपुर श्री राकेश सिंह जी, माननीय सांसद सतना श्री गणेश सिंह जी, माननीय सांसद सीधी श्रीमति रीति पाठक जी, माननीय सांसद सागर श्री राजबहादुर सिंह जी, माननीय सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्रा जी एवम राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी जी, श्री अजय प्रताप सिंह जी, श्री राजमणि पटेल जी व महाप्रबंधक रेल, डीआरएम रेल सहित अधिकारी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे..!