चंदेरी— मांग की अपेक्षा कम पहुंच रही खाद को लेकर समितियों में अभी भी हाय तौबा मची हुई है किसानों को लंबी कतार में खड़ा कर खाद वितरण किया जा रहा है लेकिन जिस हिसाब से खाद की मांग है उस हिसाब से खाद की पूर्ति नहीं हो पा रही जनपद चंदेरी में बुआई का पीक सीजन होने के बाद भी खाद की उपलब्धता ना होने के कारण बुआई नहीं हो पा रही है किसान लगातार समितियों के चक्कर काट रहे है हालांकि अनिल एंड कंपनी चंदेरी को आज एक ट्रक खाद उपलब्ध हुआ जिसकी किसानों को भनक लगते ही खाद के लिए भीड़ उमड़ पड़ी जिसे अनिल एंड कंपनी चंदेरी द्वारा 300 रुपए मूल्य पर किसानों को वितरण किया गया ज्यादा भीड़ होने के कारण अशोक गुप्ता ने पुलिस प्रशासन की मदद ली और तहसीलदार को अवगत कराया एवं खाद वितरण के लिए बुलाया जिससे किसी भी प्रकार की किसानों को कोई परेशानी न हो और आसानी से खाद वितरण की जा सके लेकिन इसमें हो रहे विलंब की वजह से सीमित मात्रा में खाद समितियों तक पहुंच पा रही है और एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति है जो स्टॉक समितियों पर प्रतिदिन पहुंचता है वह घंटे भर के अंदर ही समाप्त हो जाता है मंगलवार को जैसे ही समितियां खुली तो सुबह से ही किसानों ने डेरा जमा लिया लगभग सभी समितियों पर ऐसे ही हालात रहे और किसान खाद के लिए भटकते रहे
✍️ चंदेरी से केशव कोली की रिपोर्ट