✍️ मनीष कुमार पांडेय की रिपोर्ट
सुबे बिहार में 15 वर्षों से सुशासन का राज है लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद जिला नालंदा के थरथरी थाना अस्ता पंचायत के अस्ता गांव यह घटना जिले को शर्मसार एवं कलंकित करने वाला है। थरथरी थाना के एक गांव में पिस्तौल की नोक पर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप हिलसा कोर्ट में एक पड़ोसी युवक राज रौशन उर्फ़ नितिन कुमार के विरुद्ध परिवाद दायर किया गया है।
शिकायतकर्ता को दर्ज किए गए मामलों में कहना है कि मेरे पति किसी कार्य को लेकर बाहर गए हुए थे । वे घर में अकेली सो रही थी इसी दौरान उक्त आरोपी ने घर में घुसकर हमारे साथ अश्लील हरकत करने लगा व अश्लील बात भी बोल रहा था, अचानक जब महिला को नींद टूटी तो वह देखी कि उस पर पिस्तौल निकाल तान दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालने का धमकी भी दे डाली। पीड़िता का कहना है कि कुछ दिनों तक धमकी देकर हमारे साथ शारीरिक शोषण करते रहे। लगातार दुष्कर्म से पीड़ित होकर अंततोगत्वा यह बात अपने पति को बतायी । पति आनन-फानन में इसकी शिकायत हिलसा कोर्ट में की हिलसा कोर्ट से थरथरी थाना में एफ आई आर दर्ज करने को लेकर आवेदन आया।
प्रभारी थाना अध्यक्ष रामानंद प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस मामले की गहन जांच और छानबीन कर रही है। आए दिन दुष्कर्म के मामले थरथरी थाना में देखने को ज्यादा मिले हैं, यह बेहद ही गंभीर विषय है। घटना बढ़ने से लोगों में काफी आक्रोश भी है, लोगों के शांतिपूर्ण जीना भी दुर्लभ हो गया है। यह घटना बेहद ही संवेदनशील और क्रूरता पूर्वक किया गया है, घटना आम आवाम को भी विचलित करती है आए दिन राज्य में दुष्कर्म के मामले अपराधिक घटनाएं हत्या, बलात्कार, जैसे संगीन मामले का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है, और कभी जज को खुलेआम दरोगा थानेदार के द्वारा कोर्ट में सरेआम मारपीट गाली-गलौज किया जाता है। तो कभी दरोगा थानेदार जज के ऊपर मारपीट तथा बंधक बनाने का आरोप लगाते हैं,
सुशासन के राज में कुशासन का बोलबाला है।