Miss Nation Beauty Contest 2021: अगर हौसले बुलंद हों तो हर मंजिल को फतह किया जा सकता है. जबलपुर की 21 वर्षीय शिवानी महाजन ने इसे सच कर दिखाया है. शिवानी ने नागपुर में आयोजित मिस नेशन ब्यूटी कॉन्टेस्ट 2021 में फर्स्ट रनर अप बनकर पूरे देश में जबलपुर और मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है. शिवानी ने अपनी काबिलियत की बदौलत मिस नेशन की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और अपनी खूबसूरती के साथ-साथ समझदारी का परचम फहराया है.
शिवानी महाजन मिस नेशन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनर अप
जबलपुर के गोरखपुर इलाके में रहने वाली शिवानी महाजन ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित मिस नेशन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया था. इसके लिए शिवानी ने नागपुर जाकर बाकायदा अपना ऑडिशन दिया. सिलेक्ट होने के बाद नागपुर में ही आयोजित हुए मिस नेशन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शिवानी को फर्स्ट रनर अप के लिए चुना गया और मिस नेशन की ट्रॉफी से शिवानी महाजन को नवाजा गया. शिवानी के अलावा इस प्रतियोगिता में पूरे देश से करीब 200 लड़कियों ने भाग लिया था.

सफलता के बाद कहा- भारत की नुमाइंदगी करने का है सपना
अपनी सफलता का श्रेय शिवानी ने अपने माता-पिता को दिया है. शिवानी को मिस नेशन का खिताब मिलने पर मां बबीता महाजन भी बेहद खुश हैं. शिवानी की सफलता में पूरे परिवार का साथ झलकता है. कॉमर्स की स्टूडेंट शिवानी कहती हैं कि उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ. अभी उन्होंने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है. उनका सपना है कि एक दिन इंडिया की नुमाइंदगी करें. शिवानी फैशन इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाना चाहती हैं.