नेहरू युवा केंद्र दौसा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत पूरे राष्ट्र में उपखंड, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस 2022 के एक विषय के रूप में देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के विषयक प्रतियोगिता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की थीम सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सब का प्रयास पर प्रतियोगिता का आयोजन श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक लालसोट में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम जोशी पूर्व वाइस चेयरमैन एवं उद्योगपति लालसोट, विशिष्ट अतिथि श्री नीरज शर्मा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेंद्र मिश्रा प्रधानाचार्य ने की। प्रतियोगिता के जज श्रीकांत शर्मा स्काउट सचिव ,ललित चतुर्वेदी व्याख्याता, पवन शर्मा डाटा एंट्री ऑपरेटर एनएसएस रहे। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिनेश योगी ब्लॉक चाकसू के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनिल कुमार शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार शर्मा नेहरू युवा मंडल मिर्जापूरा के संयुक्त सचिव आशीष शर्मा, प्रभा राज वंसी आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागी द्वारा दिए गए भाषण को तीनों जजों की कमेटी ने सुना और उनको अंक देकर विजेता घोषित किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता मधु शर्मा, द्वितीय विजेता अमन कुमार शर्मा तृतीय विजेता पायल सैनी रहे। इनको प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इनको जिला स्तर पर भाग लेने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित विद्यार्थी मौजूद रहे
दौसा से ✍️ महेश वेदवाल की रिपोर्ट