भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को महज 9घंटे में ही कोरोना वायरस के खिलाफ 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। अभी भी वैक्सीनेशन जारी है। यानी यह आंकड़ा अभी और ऊपर जाएगा।
इससे पहले दोपहर डेढ़ बजे तक ही एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाए जा चुके थे। वैक्सीनेशन प्रोग्राम की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि हर सेकेंड 527 से ज्यादा डोज लगाए जा रहे हैं। हर घंटे 19 लाख से ज्यादा डोज दिए जा रहे हैं।