*दिनांक-* 09 सितंबर 2021देश एवं प्रदेशों की चुनाव प्रक्रिया सेना एवं अर्ध सैनिक बलों की पूर्ण जिम्मेदारी एवं निगरानी में हो- शिवमंगल सिंह राजनीतिक पार्टियों एवं चुनी हुई सरकारों पर समाज हितार्थ लगाम लगाने हेतु ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उठाया सख्त कदम राजनीतिक पार्टियों एवं सरकारों की मनमानी पर कंट्रोल हेतु ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 08 मांगों वाली अपील देश की शीर्ष हस्तियों से की मुख्य चुनाव आयुक्त, सीबीआई प्रमुख, सेना एवं अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों की नियुक्ति समाज हितार्थ कानूनी प्रक्रिया के तहत हो- शिवमंगल सिंहसभी राजनीतिक पार्टियों का घोषणा पत्र उच्च या उच्चतम न्यायालय में हो रजिस्टर्ड पूरा ना करने पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा बैन हो आजीवन पार्टी- शिवमंगल सिंह चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य या देश में लगे राष्ट्रपति शासन, चुनी हुई सरकार रहे सिर्फ कार्यवाहक- शिवमंगल सिंह चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी सरकारें, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी रहे शक्तिहीन, कंट्रोल सिर्फ सेना एवं अर्धसैनिक बलों का हो- शिवमंगल सिंह चुनाव से दो महीने पूर्व मतदाता सूची की जाए सार्वजनिक छूटे नाम दोबारा जोड़ने का मिले मौका कोई पोलिंग बूथ से बिना वोट डाले ना लौटे- शिवमंगल सिंह पोलिंग बूथ पर वोट डलवाने संबंधी सारी प्रक्रिया राजनीतिक पार्टियों के लोग नहीं बल्कि चुनाव आयोग की करें टीम शिवमंगल सिंह गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश व समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव के लिए संघर्ष कर रहे “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} ने देश व समाज में अहम भूमिका निभाने वाले राजनीतिक सिस्टम के सुधार हेतु सख्त कदम उठाते हुए, भारत के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायधीश, लोकसभा अध्यक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष केंद्र को पत्र भेजकर 08 अपनी प्रमुख मांगे समाज हितार्थ अमल में लाने हेतु अपने पद एवं शक्ति का इस्तेमाल कर देश में लागू करने हेतु अपील की जिसमें- 1- देश के शीर्ष व समाज हितार्थ अहम भूमिका निभाने वाले प्रमुख पदों में मुख्य चुनाव आयुक्त, सीबीआई प्रमुख, सेना प्रमुखों सहित सभी अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के पदों के चयन में प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष केंद्र, मुख्य न्यायाधीश, सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणी एवं मत के अनुसार नियुक्ति की जाए।2-उसी प्रकार राज्य के पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव की नियुक्त भी मुख्यमंत्री, प्रदेश नेता प्रतिपक्ष, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं सभी जिलों के मुख्य जिला न्यायधीश के मत एवं टिप्पणी से की जाए।3- देश व प्रदेशों के समस्त चुनाव सेना व अर्धसैनिक बलों की पूर्ण जिम्मेदारी एवं निगरानी में कराए जाएं। चुनाव के समय राज्य के सभी अधिकारी कर्मचारी सेना एवं अर्धसैनिक बलों की सहायता में रहे।4- चुनाव की घोषणा होते ही देश व राज्य में एक निर्धारित समय के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया जाए वा चुनी हुई सरकारें सिर्फ कार्यवाहक सरकारें रखी जाए।5- सभी राजनीतिक पार्टियों के घोषणापत्र को उच्चतम न्यायालय में रजिस्टर्ड किया जाए, जिसकी निगरानी उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्य टीम द्वारा की जाए व चुनाव बाद सत्ता में आई राजनीतिक पार्टी के घोषणापत्र पर 5 सदस्य टीम निगरानी करते हुए पूरी रिपोर्ट तैयार करें यदि सत्ता में आई पार्टी घोषणा पत्र के अनुसार काम करने में विफल रहे तो उस पार्टी पर समाज को धोखा देने के देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो, राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए व उनकी सारी संपत्ति को जब्त करते हुए उस पार्टी को आजीवन चुनाव प्रक्रिया से प्रतिबंधित किया जाए।6-चुनाव के दौरान पोलिंग बूथों पर पर्ची आदि काटने की सारी जिम्मेदारी राजनीतिक पार्टियों की नहीं बल्कि चुनाव आयोग की टीम द्वारा की जाए।7-चुनाव से दो महीने पूर्व मतदाता सूची सार्वजनिक की जाए, जिसमें गायब व छूटें नामों को जोड़ा जा सके, जिससे चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी जीवित भारतीय नागरिक पोलिंग बूथ से वापस ना जाने पाए।8-देश में जिस तरह सबसे बड़े गठबंधन या पार्टी के नेता को प्रधानमंत्री चुना जाता है, उसी तरह सारे विपक्ष को मिलाकर एक नेता प्रतिपक्ष का चुनाव किया जाए पहले से बने नियम पूर्ण सदस्यों में से 10% सदस्य विजई होने वाले पार्टी के ही सदस्य को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के नियम को बदला जाए। क्योंकि नेता प्रतिपक्ष ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग द्वारा की गई मांगों में समाज हितार्थ अहम भूमिका निभा सकता है। अंत में ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने शीर्ष हस्तियों को भेजे गए पत्र में लिखा है, कि हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप समाज हितार्थ अपने पद एवं शक्ति का इस्तेमाल कर देश की चुनाव प्रक्रिया एवं राजनीतिक सिस्टम को बदलने में ऑपरेशन विजय की 8 मांगों पर अवश्य ही अमल कर समाज को एक वास्तविक समाज हितार्थ राजनीतिक सिस्टम एवं चुनाव प्रक्रिया का सिस्टम देकर समाज को बदहाली से निकालने का प्रयास अवश्य ही करेंगे।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में हुआ निधन, मेदांता अस्पताल ली अंतिम सांस
नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया....