बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने फैंस के साथ दुखद खबर साझा की है. एक्टर की मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का निधन हो गया. एक्टर ने अपनी मां की याद में इमोशन नोट सभी सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है. बता दें कि उनकी मां कुछ दिनों से काफी बीमार थीं. हाल ही में एक्टर शूटिंग छोड़कर लंदन से मुंबई वापस लौटे थे. अक्षय की मां आईसीयू में भर्ती थीं.
बुधवार की सुबह अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया। वह 77 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। मुंबई के जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बॉलीवुड के दिग्गज सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। रितेश देशमुख, साजिद खान, रमेश तोरानी, करन कपाड़िया जैसे सितारों को अंतिम संस्कार से लौटते वक्त स्पॉट किया गया।