वैशाली ( जिला ब्युरो)
गोरौल अंतर्गत महुआ – मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के सरैया गांव में श्मशान घाट के समीप स्थित बगुलिया चौक बाइक व बोलोरो में सीधी टक्कर, हुई । दो गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, बाइक पर सवार दो व्यक्ति हुए जख्मी,। स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने दोनों जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर के लिए रेफर कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलोरो मुजफ्फरपुर की ओर महुआ की ओर जा रही थी। इसी दौरान महुआ की मुजफ्फरपुरओर से एक बाइक पर दो सवार जा रही थी। मुख्य मार्ग में गोरौल पुलिस गश्ति टीम की गाड़ी खड़ी थी। बाइक सवार ने पुलिस की गाड़ी को देख कर बाइक की रफ्तार काफी तेज कर दिया। जिससे बाइक व बोलोरो में सीधी टक्कर हुई। जिसमें बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। लोगों ने आनन-फानन में दोनों जख्मी को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेहराकलां में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर के लिए रेफर कर दिया। जबकि दोनों गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त। बोलोरो चालक भागने में हुआ सफल। गोरौल पुलिस ने बाइक व बोलोरो को लिया कब्जा में।जख्मी मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के अंतर्गत मेथौड़ा गांव निवासी मो तस्लीम के पुत्र मो सरफराज व मो हकीम के पुत्र मो आकीब बताया गया है। बोलोरो मुजफ्फरपुर जिले के पकाही की होने बात कही गई है। बोलोरो चालक भागने में हुआ सफल।