कानपुर 2 सितंबर
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान विधायक हाजी इरफान सोलंकी वरिष्ठ नेता डॉक्टर जमाल अंसारी कुलवंत जीत सिंह गिल प्यारेलाल गुप्ता हाजी सरताज अनवर आदि नेताओं ने गगन प्लाजा होटल माल रोड पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी नगर संगठन का 1 साल बेमिसाल भरा रहा इसमें करो ना काल में Sos अखिलेश वेबसाइट बनाई गई समाजवादी रसोई चलाई गई अस्पतालों में कोरोनावायरस से इलाज में हो रही लापरवाही में सीएमओ का तबादला करवाया गया नए सीएमओ से मिलकर करो ना मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही बताई गई जनता की आवाज एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु धरना प्रदर्शन किया गया राष्ट्रपति के नाम खून से पत्र लिखा गया भैरव घाट पर लाश को जलाने के लिए लाइनों में लगे लोगों को पानी के पाउच फल वितरण किए गए लाशों से कफ़न चोरी की आवाज उठाई गई शहर के अस्पतालों में कोरोनावायरस मरीजों को दूध फल डबल रोटी आदि का वितरण किया गया अस्पतालों में मरीजों को बेड ऑक्सीजन सिलेंडर रेडमी शिविर इंजेक्शन दवाइयां दिलवाई गई बड़ा चौराहा व शहर के अन्य स्थानों पर मास्क वा सेनीटाइजर का वितरण किया गया
उक्त नेताओं ने आगे बताया कि अवधेश जायसवाल उर्फ टिल्लू की लग्न एवं मेहनत को देखते हुए वरिष्ठ नगर सचिव से प्रमोशन करके उनको शहर का उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया।
उक्त नेताओं ने आगे बताया कि संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को जल्द ही हटाकर पार्टी के समर्पित ईमानदार व काम करने वाले का कार्यकर्ताओं को नगर संगठन में स्थान देकर उनका सम्मान बढ़ाया जाएगा उक्त नेताओं ने आगे बताया कि आज प्रदेश में योगी की भाजपा सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है कमरतोड़ महंगाई ने जनता का जीना दुश्वार हो गया है भाजपा समाज को जाति धर्म हिंदू मुस्लिम के नाम पर दो भागों में बांट कर जनता को गुमराह कर रही है लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाया जा रहा है भाजपा देश में कायम लोकतंत्र की खुलेआम हत्या कर रही है आज अपनी आवाज उठाने पर सरकार द्वारा लाठियों से पीटा जा रहा है रोजमर्रा के जीवन उपयोगी वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है आज कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
प्रेस वार्ता में नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर नगर उपाध्यक्ष टिल्लू जायसवाल नूरी शौकत जमालुद्दीन जुनैदी मधु यादव उन्नाव जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव आसिफ कादरी निजाम कुरेशी वसीम गाजी अन्नू गुप्ता निखिल यादव श्रेष्ठ गुप्ता बंटी यादव दीपक खोटे दीपा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।