उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू कहर बरपा रहा है. बीते 10 दिनों में यहां 32 बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हो गई है.
सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों (बच्चों) के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम योगी यहां से मथुरा के लिए निकल गए.जारी कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी दोपहर 12 बजे लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग से निकले. उसके बाद हेलीकॉप्टर से 1 बजकर 10 मिनट पर फिरोजाबाद पहुंचे. यहां से सीएम योगी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और भर्ती परिजनों के मरीजों से मुलाकात की. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. सीएम योगी मेडिकल कॉलेज में 15 मिनट तक रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से मिलकर कहा कि इस वायरल में 32 मौत बच्चों की हुई है और 7 मौत बड़ों की हुई है. मैंने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया है. यहां सुदामा नगर में आया हूं. यहां उनके परिवार से मिला हूं. इसमें पूरी तरह से जांच की जाएगी की मौत डेंगू से हुई है या कोई अन्य वजह है और जिसेने भी लापरवाही की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.