उत्तराखंड के धारचूला में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के जुम्मा गांव के ऊपर बादल फटने के बाद भारी नुकसान हुआ है। कई लोग अपने घरों समेत बह गए हैं। सात लोग अभी लापता है। दो लोगों की लाशें बरामद हो चुकी हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
इलाके में हुई भारी बारिश से सारी सड़कें बुरी तरह से ध्वस्त हो गई है जिसके चलते राहत और बचाव कर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतें पैदा हो रही हैं. प्रशासन हेली ऑपरेशन के जरिए क्षेत्र में राहत कार्य शुरू करने जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के हालात को देखते हुए एसडीआरएफ के साथ ही तमाम राहत दलों को मौके को रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया जल्दी ही क्षेत्र में हेली ऑपरेशन के जरिए रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.