अमेरिकी सेना ने ISIS-K के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक (US Air Strike On ISIS-K) की है. ड्रोन से पूर्वी अफगानिस्तान में हमला बोला है. अमेरिका ने काबुल धमाके (Kabul Blast) के बाद बदला लेने का ऐलान किया था. अमेरिका ने दावा किया है कि हमले में ISIS-K का मास्टरमाइंड मारा गया है.काबुल सीरियल धमाकों के जवाब में अमेरिका ने ISIS-K पर एयर स्ट्राइक की.
खबर है कि इस हमले में ISIS-K को भारी नुकसान हुआ है. काबुल एयरपोर्ट पर हमले के 36 घंटे के भीतर अमेरिका ने ISIS-K के ठिकानों पर हवाई हमले किए. अमेरिकी ड्रोन से ISIS-K को निशाना बनाया गया.अमेरिका ने 48 घंटे में लिया अपने 13 सैनिकों की मौत का बदला, ISIS के ठिकानों पर ड्रोन से बरसाए बमअफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले के जवाब में अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में ISiS-K के ठिकानों पर ड्रोन हमला किया है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।अमेरिका ने लोगों से काबुल एयरपोर्ट के गेट को जल्द से जल्द छोड़ने को कहा है।वाशिंगटन, एजेंसी। संयुक्त राज्य अमेरिका ने 48 घंटे के अंदर काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले का बदला ले लिया है। अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने अफगानिस्तान में ISIS-K के ठिकानों पर ड्रोन हमला किया है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। इसके साथ ही अमेरिका ने लोगों से काबुल एयरपोर्ट के गेट को जल्द से जल्द छोड़ने को कहा है।अमेरिका की सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अमेरिकी सैन्य बलों ने ISIS-K के योजनाकारों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। मानव रहित हवाई हमला अफगानिस्तान के नंगहार प्रांत में किया गया। हमले के शुरुआती संकेतों के मुताबिक टारगेट को मार गिराया गया है।