बॉलीवुड ऐक्टर सोनू सूद ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को ‘देश के मेंटोर’ कार्यक्रम का ब्रैंड एंबेसडर बनाया है। इस कार्यक्रम के तहत देश की बड़ी हस्तियां सरकारी स्कूल के बच्चों को गाइड करेंगे। उन्हें करियर से जुड़ी बातें बताएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने एक दूसरे के काम की जमकर तारीफ की, पर जोर देकर कहा कि इस कार्यक्रम का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।
ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने कहा, ”आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है. अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा.”
बता दें कि अभिनेता सोनू सूद ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री राघव चड्ढा भी मौजूद रहे.