दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से चर्चित अभिनेता सोनू सूद ने मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद शुक्रवार 10 बजे सीएम केजरीवाल और एक्टर सोनू सूद एक संयुक्त प्रेस कॉंफ्रेंस करने वाले हैं. चर्चा है कि सोनू सूद आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसको लेकर पार्टी या फिर सोनू सूद की ओर से कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
मुलाकात के दौरान केजरीवाल अभिनेता के साथ किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले एक बयान में कहा था कि उनकी सरकार देश में सबसे प्रगतिशील फिल्म नीति लेकर आएगी, जिससे मनोरंजन जगत को बढ़ावा मिलेगा