अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ा धमाका हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस धमाके में बड़ी संख्या में लोग हताहत भी हुए हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इस मामले की जानकारी ऱाष्ट्रपति जो बाइडन को दी है।
धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरातरफी का माहौल है। काबुल से आईं तस्वीरों में लोगों को लहूलुहान और जान बचाकर भागते हुए देखा जा सकता है। पहला धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ है तो दूसरा धमाका बरून होटल के पास हुआ है। इस होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं और एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में एकत्रित हैं। अमेरिका, भारत सहित अधिकतर देश अपने नागरिकों के साथ इन लोगों को बाहर निकालने में जुटे हैं। तालिबान ने विदेशी सैनिकों को 31 अगस्त तक काबुल से निकल जाने को कहा है।
अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए अपने नागरिकों को काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास खतरे का हवाला देते हुए वहां की यात्रा करने से बचने के लिए कहा था। ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने भी इस्लामिक स्टेट की ओर से हमले की आशंका जाहिर की थी। अमेरिकी दूतावास ने कहा था, ”काबुल हवाई अड्डे के द्वार के बाहर सुरक्षा खतरों के कारण हम अमेरिकी नागरिकों को हवाईअड्डे की यात्रा करने से उस समय तक बचने की सलाह दे रहे हैं, जब तक कि ऐसा करने के लिए अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि से व्यक्तिगत निदेर्श नहीं मिलते।” दूतावास ने यह भी कहा कि जो अमेरिकी नागरिक काबुल हवाई अड्डे के ‘एबी गेट’ , ‘ईस्ट गेट’ अथवा ‘नॉर्थ गेट’ पर हैं, उन्हें तुरंत वहां से निकल जाना चाहिए।