पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आने वाले 15 से 20 दिनों के अंदर राज्य में लगभग 2,500 से 3,000 चिकित्सकों की नियुक्ति होगी. उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को लगभग 2,500 जीएनएम की नियुक्ति की गई है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में लोगों की शिकायत सुनने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ऊपर बिहार के 12 करोड़ लोगों को स्वस्थ्य रखने की जिम्मेदारी है, जिसके लिए काम किया जा रहा है. इस कोरोना के संकट के समय में व्यवस्था को बेहतर और सु²ढ़ करना विभाग की प्रथम प्राथमिकता रही है
पांडेय ने दावा करते हुए कहा, 6 महीने में 6 करोड़ कोरोना का टीका देने के लक्ष्य को निश्चित रूप से हासिल करेंगे. अभी चार महीने से ज्यादा समय बचा है, 3 . 25 करोड़ टीकाकरण अब तक लगाया जा चुका है. पिछले महीने जहां लगभग 70 लाख टीका लगाया गया वहीं अगस्त में 90 लाख से अधिक टीकाकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रतिदिन टीकाकरण का औसत 3 लाख से अधिक होगा