विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक के बारे में बताया कि कुल 31 राजनीतिक दलों के 37 नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया. हर किसी के सवाल का जवाब दिया गया है, सभी लोग इस मसले पर एक साथ हैं. एस. जयशंकर ने जानकारी दी है कि हम लगातार लोगों को वापस ला रहे हैं, सबसे अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है. साथ ही अफगान नागरिकों को भी भारत वापस लाया है.
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार सभी नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए तत्पर है. भारत इस वक्त अपने सभी साथी देशों के साथ संपर्क में है और तालिबान के मसले पर बातचीत की जा रही है.
भारत द्वारा बड़े स्तर पर रेस्क्यू मिशन चलाया जा रहा है और लोगों को निकालने का काम जारी है. भारत अबतक सैकड़ों नागरिकों को काबुल से दिल्ली ला चुका है. आगे भारत की अफगानिस्तान, तालिबान को लेकर क्या रणनीति रहेगी, इसपर सर्वदलीय बैठक में चर्चा हुई. ताज़ा अपडेट के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें…