मुजफ्फरपुर मुरौल प्रखंड के पिलखी गजपत्ति पंचायत के तितरा आशानंद गांव के वार्ड नंबर 4 में स्थित रा.प्रा. वि.में प्रखंड अध्यक्ष रघुवीर पटेल की अध्यक्षता में भीम चौपाल के द्वारा मनाए गया डॉ.भीम . राव. अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती।
सभी ने डॉ. भीम. राव.अंबेडकर जी मूल मंत्रों को याद करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली।
इस मौके पर जदयू के कार्यकत्राओं सहित शिक्षक, छात्र छात्राओं सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित लोगों को कलम एवम पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के बीच पुस्तक उपहार वितरण किया गया।
वही मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मुखिया प्रज्ञा कुमारी ने डॉ.भीम .राव . अम्बेडकर जी मूल मंत्रों पर चर्चा करते हुएं विद्यार्थियों को अपने हाथों से पुस्तक उपहार दिया साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण कारी योजनाओं के बारे में भी बताया