इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर का गुरुवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. मध्य क्रम के मजबूत बल्लेबाज और मध्यम तेज गति के गेंदबाज टेड ने इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने 30 मैचों में टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने अपने देश के लिए 4502 रन बनाए और 62 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 1956 से 1968 तक फर्स्ट क्लास क्रिेकेट खेली और 21,000 से ज्यादा रन बनाए. इसके अलावा 419 विकेट भी अपने नाम किए. 1965 में अपनी टूटी हुई कार को घक्का देने के कारण उनके पैर में चोट आई थी और इससे उनका खेल भी प्रभावित रहा. उन्होंने हालांकि इससे वापसी करते हुए 1968 की एशेज सीरीज में हिस्सा लिया.उन्हें लॉर्ड टेड’ के नाम से भी जाना जाता है
आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में किया बदलाव, एक अक्टूबर से होंगे नए नियम लागू
दुबई: वैश्विक क्रिकेट की नियामक संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को खेल के नियमों में बदलाव करने की घोषणा...