पंकज सिंह
संवादाता, मुजफ्फरपुर
मुज़फ्फरपुर जिले के ग्राम पंचायत राज गौरिहार खालिक नगर एवं वैशाली जिले के ग्राम पंचायत राज चांदपुर फतह पंचायत, दो प्रखण्ड एवं दो जिला मूज़फ्फरपुर एवं वैशाली को जोड़ने वाली सड़क जो गंज गौरिहार पतिलाल चौधरी के घर से पूर्व की ओर जानेवाली सड़क में माननीय विधायक सकरा अशोक चौधरी के द्वारा उक्त सड़क एवं पुल निर्माण कराने हेतु वर्ष 2021 में 5000000 पचास लाख रुपये की राशि से निर्माण कराने की घोषणा की गयीं थी तथा उनके द्वारा कहा गया था कि सकरा विधानसभा में अगर काम होगा तो प्रथम काम यही होगा दो वर्ष वित जाने के कारण भी आज तक उक्त सड़क का निर्माण कार्य नही कराया गया जिसके कारण विधायक के प्रति ग्रामीणों में काफी अक्रोश है गौरिहार खालिक नगर पंचायत के पूर्व मुखिया महेश शर्मा एवं चांदपुर फतह के पूर्व मुखिया मुस्तफा हसन ने बताया कि हम दोनों लोग लगभग 25 बार सकरा विधायक से मिलकर इस सड़क एवं पुल निर्माण के लिये मिले परन्तु विधायक जी का इस काम के लिए कान पर जू भी रेंग नही सकी अगर अविलंब उक्त कार्य को नही कराया जाता है तो ग्रामीण जनता आंदोलन करेंगे