
बवाल की सूचना थाना प्रभारी ने एसएसपी जयंत कांत को दी। एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और घटना स्थल की जांच की। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी निवासी 4 वर्षीय राधिका छठ पूजा में अपने मां बाप के साथ सदपुरा स्थित नूनफर टोला ननिहाल आई थी। 3 दिन पहले वह अपने घर से कुरकुरे खरीदने के लिए बाजार निकली थी. जिसके बाद से वह गायब हो गई. शनिवार को सदपुरा के जकारिया कॉलोनी के पास पानी भरे गड्ढे से बच्ची का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया कि महिला ने स्वीकार किया है कि वह बच्ची को अपने साथ ले गई थी। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला सका है।