कोरोना के मामलों में कमी के बाद कई महीनों से बंद पड़े धार्मिक संस्थान अब खुल गए हैं। ये तस्वीरें पटना के महावीर मंदिर की हैं, जहां पट खुलते ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। इसी के साथ मंदिर में चहल-पहल फिर बढ़ गई है। अनलॉक-6 लागू होने के बाद मंदिर खुलसे श्रद्धालु काफी खुश नजर आए। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव किशोर कुणाल ने कहा कि कोरोना को देखते हुए तमाम व्यवस्था की गई है। मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा।

मन्दिर खुलने के कारण भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि उनके अनुरोध पर पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं. मन्दिर प्रबंधन की ओर से भी निजी सुरक्षा बल और कार्यकर्ता भक्तों को कतारबद्ध रखने और भीड़ नियंत्रण में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करेंगे